HEADLINES


More

अयोध्या जी में श्रीराम मंदिर काव्य समागम का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Monday 11 March 2024 7 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 22 जनवरी 2024 का भारतवर्ष के इतिहास में एक विशेष स्थान है। अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर की स्थापना ने हर एक सनातनी के हृदय को उल्लसित कर दिया। प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर प्रभु राम के चरणों में श्रृद्धा सुमन चढ़ाना चाहता है। कवयित्री डॉ बबिता किरण ने  shrirammandirkavya.com की स्थापना करके और यह प्रण लेकर कि 40-50 कवियों को ले जाकर अयोध्या जी में काव्य समागम करेंगी अपनी भक्ति का परिचय दिया।

इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए  प्रभु श्रीराम

के जन्म स्थान अयोध्या धाम की बिड़ला धर्मशाला में 15 मार्च को आगन फाउंडेशन तथा महिला व बाल विकास विभाग के तत्वावधान में 45 कवियों का काव्य समागम भव्य तरीके से आयोजित होने जा रहा है। भारत  के विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली , फरीदाबाद, दुर्ग,अलीगढ़ नोएडा , अयोध्या, लखनऊ ,वाराणसी से साहित्यकार सरयू की नगरी में काव्य धारा बहाने उपस्थित हो रहे हैं।
काव्य समागम के साथ साथ श्रीराम काव्य संकलन का लोकार्पण अयोध्या के गणमान्य अतिथियों के करकमलों द्वारा किया जाएगा।
कवि/कवयित्री ________________ अयोध्या में काव्य पाठ करेंगे।
यह क्रम  प्रत्येक वर्ष जारी रखने का प्रभु राम का आशीर्वाद व सभी साथियों का सहयोग मिलता रहे ।इसी कामना के साथ संस्थापिका डॉ बबिता 'किरण' ने अपनी अनूठी पहल  Shrirammandirkavya.com
के बारे में  सूचना दी है।

7 comments : for अयोध्या जी में श्रीराम मंदिर काव्य समागम का आयोजन

  1. Nice begining 👌👌 Heartiest best wishes to Babita ji and all associates

    ReplyDelete
  2. हार्दिक शुभ कामनाएं।

    ReplyDelete
  3. बबीता जी ने राम भक्ति और श्रीराम पर अटूट आस्था का परिचय देते हुए इस भव्य काव्य गोष्ठी का बीड़ा उठाया है।हम सबकी शुभकामनाएं और सहयोग उनके साथ है।🙏
    वन्दना रानी दयाल

    ReplyDelete
  4. बेहद सराहनीय कदम बबिता जी ने अयोध्या धाम की यात्रा को सुगम बनाया अनेक अनेक शुभकामनाए एवम् आभार

    ReplyDelete
  5. इस राम काज की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है, आपकी आने वाली सभी कामनाएं पूर्ण हो ऐसा मेरा मत, मेरा साथ और मेरी शुभकामनाएं है।
    जय श्री राम।

    ReplyDelete
  6. कवयित्री डॉ. बबीता किरन जी द्वारा जिस श्रद्धा ओर विश्वास से अयोध्या धाम की यात्रा और विशाल काव्य समागम का आयोजन किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय कदम है हम सभी की शुभकामनाएं उनके साथ हैं जय श्री राम🙏🙏🙏🕉🕉

    ReplyDelete
  7. इस पावन कार्यक्रम में प्रभु राम जी का आशीर्वाद तथा सभी का सहयोग मिलता रहे

    ReplyDelete