HEADLINES


More

ग्रामीण चौकीदार सभा बैठक में उपायुक्त कार्यालय का घेराव कार्यक्रम में शामिल होने का प्रस्ताव पास

Posted by : pramod goyal on : Sunday 10 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 10


जनवरी हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा रजिस्टर्ड नंबर 650 संबंधित सीटू जिला कमेटी फरीदाबाद की आम सभा नाहर सिंह पार्क बल्लभगढ़ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान श्री धर्मपाल ने की। जबकि बैठक का संचालन सचिव सुभाष चन्द्र सिक्रोना ने किया। इस अवसर पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 12 जनवरी को किसानों के आंदोलन के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने कार्यक्रम में शामिल होने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन 24 गांव को नगर निगम फरीदाबाद में शामिल किया जा रहा है। उनके चौकीदारों की नौकरी को बनाए रखने के लिए। यूनियन का शिष्टमंडल केंद्रीय  सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर से  आगामी 17 जनवरी को उनके सेक्टर 28 स्थित आवास पर भेंट वार्ता करेगा। इसके बाद ग्रामीण चौकीदारों की लंबित मांगों को पूरा करने के लिए से 19 जनवरी को उपायुक्त से उनके कार्यालय मीटिंग ली जाएगी। सभा को संबोधित करते हुए डंगवाल ने बताया कि हरियाणा में ग्रामीण चौकीदार दलित व पिछड़े वर्ग से हैं। जिनकी  हालत बहुत कमजोर है। हरियाणा में ग्रामीण चौकीदारों को सात हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलता है। अप्रैल 2018 के बाद इनको मिलने वाले मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस महंगाई के जमाने में इतने मानदेय से गुजारा करना बहुत ही मुश्किल है। इसलिए हरियाणा के चौकीदारों को पक्का कर के चौथे दर्जे के कर्मचारी के बराबर वेतन दिया जाना चाहिए। हरियाणा सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले चौकीदारों को पीएफ लागू करने और गांव में मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज करने पर तीन सौ रुपए प्रति प्रविष्टि का आदेश जारी किया था। परंतु अभी तक चौकीदारों को यह राशि नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को ई पी एफ  एवम्  ई  एस  आई के दायरे में कवर किया जाए। जब तक ग्रामीण चौकीदारों को नियमित नहीं किया जाता है। तब तक न्यूनतम वेतन  चौबीस हजार रूपए लागू किया जाए। सभी ग्रामीण चौकीदारों को रिहायशी प्लॉट दिए जाए व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिए भी दिए जाएं।इसके अलावा मानदेय के भुगतान में हस्तांतरण प्रणाली खत्म की जाए। और भनकपुर नौकरी से निकाले गए  श्री रणबीर सिंह  चौकीदार की सेवा बहाल की जाए। आज की बैठक को सिरोही के चौकीदार राधेलाल प्रधान के अलावा अमरजीत बुखारपुर, रामकुमार प्याला, जय किशन के ल गांव, राजेंद्र सिंह,  देवीचरण, महमूदपुर, पोप सिंह नवादा, तेजराम,  जगत सिंह सीकरी, जितेंद्र सिंह अलीपुर, प्रेम सागर बहादुरपुर, गुरुदत्त मौजपुर, विकास पलवली, रविंद्र फरीदपुर ,शिवचंद,  मात् सिंह जीतराम , सुखबीर बदरोला, संजय कुमार फतेहपुर बिल्लौच, विनोद कुमार फतेहपुर बिल्लौच, राजू चंदावली के अतिरिक्त अन्य ने भी संबोधित किया। डंगवाल ने बताया कि 12 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मिड डे मील वर्कर की भी मीटिंग सेक्टर 12 ओपन एयर थिएटर में हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान कमलेश चौधरी ने की। इस मौके पर सीटू के जिला प्रधान निरंतर पराशर, कोषाध्यक्ष सुधा पाल उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply