फरीदाबाद नगर निगम घरों मे सप्लाई होने वाले पीने के पानी की गुणवत्ता मापने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार कर रहा है। इसके लिए दो एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को तीन दिन में एसओपी बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें सभी पानी के बूस्टर से नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जाएगे। इससे सप्लाई होने वाले पानी की शुद्धता का पता चल पायेगा।
निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि इंदौर में हुई घटना के बाद वो पीने के पानी की सप्लाई को लेकर लेकर सजग है। इसके लिए निगम की तरफ से एक एसओपी बनाई जा रही है। जो शहर के ढाई लाख घरों में सप्लाई होने वाले पानी की शुद्धता को तय करेगा। इसके लिए पूरी एक प्रक्रिया तैयार की जा रही है।
एसओपी तैयार करने की जिम्मेदारी निगम के दो एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रीश कुमार और डाल चंद को सौंपी गई है। दोनों को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह लोग पानी के सैंपल लेकर जांच कराएंगे और किन मानकों के साथ पानी सप्लाई हो रहा है, इसकी जानकारी रखेंगे। पीने के पानी के लिए मापदंड तैयार किए जाएगें।

No comments :