HEADLINES


More

फरीदाबाद नगर निगम की बैठक में पार्षदों का हंगामा: सीनियर और डिप्टी मेयर चुनाव की मांग

Posted by : pramod goyal on : Monday, 19 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 निगम सदन की बैठक मेयर प्रवीण बत्रा की अध्यक्षता में हुई। इसमें 46 वार्डों के 101 प्रस्तावों को शामिल किया गया है। बैठक में FMDA (फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ) के अधिकारियों को भी शामिल किया गया । बैठक में निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा सहित सभी वार्ड पार्षद पहुंच । निगम चुनाव के 10 महीने बाद तक भी सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को लेकर भाजपा में सहमति नहीं बन पाई है। जिसको लेकर पार्षदों ने बठक में जमकर हंगामा किया।

बैठक में पार्षदों द्वारा फाइनेंस कमेटी के मेंबर और सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर के चुनाव की मांग रखी गई है। पार्षदों ने कहा कि चुनाव के बाद ही बैठक का आयोजन किया जाना चाहिए। वहीं सदन की बैठक से मीडिया को भी बाहर कर दिया गया।

नगर निगम चुनाव परिणाम आए लगभग 10 माह बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर भाजपा में सहमति नहीं बन पाई है। इससे पहले 11 अगस्त को प्रस्तावित निगम सदन की बैठक में भी इन दोनों पदों को लेकर सहमति नहीं बन सकी थी, जिसके चलते बैठक ही नहीं हो पाई थी।


No comments :

Leave a Reply