//# Adsense Code Here #//
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्री बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही “सद्भाव यात्रा” फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी उत्साह और जनसमर्थन के साथ आगे बढ़ी। यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों में नागरिकों ने फूलों, मालाओं और आत्मीय स्वागत के साथ सद्भाव यात्रा को समर्थन और आशीर्वाद प्रदान किया।
107वें दिन भी जनसंपर्क का उत्साह बरकरार
सद्भाव यात्रा अपने 107वें दिन भी पूरे जोश और जनसहभागिता के साथ जारी रही। पृथला विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा लगातार दूसरे दिन लोगों के बीच सकारात्मक संवाद और सामाजिक एकता का संदेश लेकर आगे बढ़ी।
आज का यात्रा मार्ग एवं प्रमुख पड़ाव
आज की यात्रा की शुरुआत गड़पुरी गांव (पृथला) से हुई। इसके पश्चात यात्रा
सोफ्ता मोड़, सीकरी, नंगला जोगियां, भनकपुर, सिकरोना और करनेरा से होते हुए
समयपुर (पृथला) पहुँची।
यात्रा का रात्रि विश्राम किसान भवन, सेक्टर-16, फरीदाबाद में निर्धारित है।
जनसभा में बृजेंद्र सिंह का स्पष्ट और सशक्त वक्तव्य
जनसभा को संबोधित करते हुए श्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस लगातार तीन चुनाव हार चुकी है और यदि अब भी कुछ लोग पुराने, असफल तरीकों पर ही पा
र्टी को चलाना चाहते हैं तो उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए। राजनीति में कभी भी शून्यता नहीं रहनी चाहिए और यदि कांग्रेस में वे सक्रिय नहीं होते तो कोई और उस खाली स्थान को भरने के लिए तैयार रहता है।
र्टी को चलाना चाहते हैं तो उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए। राजनीति में कभी भी शून्यता नहीं रहनी चाहिए और यदि कांग्रेस में वे सक्रिय नहीं होते तो कोई और उस खाली स्थान को भरने के लिए तैयार रहता है।
श्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा जागरूक और जीवंत समाज का प्रदेश है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी कुछ लोगों को समझना होगा कि यहां लोगों को किसी खास तरीके से हांककर नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन महीने से चल रही यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि इसका संदेश आम जनता तक पहुंच रहा है।
उन्होंने भाजपा पर समाज को तोड़ने की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता तो इस तरीके से हासिल की जा सकती है, लेकिन समाज आज भी उतना कमजोर नहीं हुआ है कि वह दोबारा एकजुट न हो सके। मेवात सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में समाज को विभाजित करने के प्रयासों को लोगों ने स्वयं नाकाम किया है और आगे भी ऐसे प्रयासों को विफल करना होगा।
श्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की विघटनकारी राजनीति का डटकर मुकाबला करने की क्षमता केवल कांग्रेस पार्टी में है, और सद्भाव यात्रा इसी उद्देश्य से निकाली गई है।
प्रमुख नेताओं एवं सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से— पुर्व केन्द्रीय मंत्री चौं. बीरेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस की रेवाड़ी जिलाध्यक्ष सवीता कुंडू, सत्यवीर डागर, वेद प्रकाश यादव, मुकेश डागर, सूरज मान, कालू पहलवान, कमांडो हिदायत खान, प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ. बिलाल, सूबे सिंह, बलदेव सरपंच, नंबरदार मास्टर मेहर चंद, कर्मवीर, डॉ. ओमप्रकाश बूरा, सुरेश सरपंच सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

No comments :