फरीदाबाद जिले के नेहरू ग्राउंड क्षेत्र में लोहा मंडी से परेशान स्थानीय निवासियों ने इसे शिफ्ट कराने की मांग तेज कर दी है। बुधवार को नेहरू ग्राउंड के वेलफेयर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जॉइंट कमिश्नर से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोहा मंडी में दिन-रात चलने वाले भारी वाहनों की वजह से उनका सामान्य जीवन प्रभावित हो चुका है। हालात ऐसे हैं कि बच्चों को घरों से बाहर निकलने की जगह तक नहीं मिल पा रही।
नेहरू ग्राउंड वेलफेयर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निगम पहले ही सेक्टर-59 में लोहा मंडी के व्यापारियों को दुकानें अलॉट कर चुका है। इसके बावजूद नेहरू ग्राउंड की लोहा मंडी खाली नहीं की गई। व्यापारियों द्वारा दोनों जगह एक साथ कारोबार किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है।

No comments :