//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद– फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने छात्र के साथ मारपीट कर चाकू मारकर घायल करने के मामले में रोशन कुमार वासी इस्माईलपुर, फरीदाबाद, रेहान सैफी वासी सनलाइट कॉलोनी, फरीदाबाद तथा विपिन वासी जैतपुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर में हरि नारायण वासी ओम एन्क्लेव पार्ट-1, फरीदाबाद ने शिकायत दी कि उसके पुत्र आकाश के साथ आरोपी रोशन की पुरानी कहासुनी थी। इसी के चलते 17 जनवरी को रोशन ने अपने साथियों के साथ मिलकर आकाश के साथ मारपीट की तथा चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। इस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रोशन पीड़ित आकाश की कुछ दिन पूर्व कहासुनी हुई थी, जिसकी चलते रोशन ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया तथा पीड़ित पर चाकू से वार किया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :