//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने अलग-अलग मामलों में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 नवम्बर 2019 को थाना सेक्टर-8 में एक मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया था जिसमें कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आरोपी जतिन वासी SGM नगर को चोरी की मोटरसाईकिल सहित, तिगांव पुल के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं अपराध शाखा ऊचा गांव की टीम ने थाना शहर बल्लभगढ में अगस्त 2025 में दर्ज एक मोटरसाईकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आशिक वासी जरहैरा, भरतपुर को पुलिस प्रोडेक्सन पर लेकर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

No comments :