//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद– फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने गो-तस्करी एवं पुलिस टीम को कुचलने के प्रयास के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 5000/-रू के इनामी आरोपी सोयब वासी गांव करमचंदपुर, जिला नूंह को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध ट्रक के माध्यम से गायों की तस्करी करने तथा पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास करने के मामले में दिनांक 12 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली में अभियोग दर्ज किया गया था। घटना के दिन आरोपी वारदात में प्रयोग किए गए ट्रक में मौजूद था तथा उसी दिन से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।

No comments :