//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। ऐसे ही शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी सचिन कुमार वासी रायपुर, ओम वासी इंदौर, लुपेश साह वासी सिमरन सिटी, रायपुर व मेहुल वासी रायपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT में ग्रीनफील्ड कॉलोनी फरीदाबाद निवासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह फेसबुक पर सर्फिंग कर रही थी, जिस पर शेयर ट्रेडिंग सीखने का विज्ञापन देखा जैसे ही शिकायतकर्ता ने विज्ञापन पर क्लिक किया वह एक वाट्सअप ग्रुप में जुड़ गई जिसका नाम A60 Avendus Asset Management Business School-182 था ग्रुप में जुड़ने के बाद अलग अलग वाट्सअप नंबर से उसके पास शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए कॉल आने लगे तथा उसे शेयर मार्केट व IPO में पैसा निवेश करने को कहा जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 1,40,60,000 रूपये निवेश किए तथा जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाई। जिस संबंध में साइबर थाना NIT में ठगी की धाराओ मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लुपेश मामले में खाताधारक है जिसने अपना खाता अपने साथी ओम और मेहुल को दिया था, जिन्होंने इस खाता को आगे सचिन को दे दिया था। लुपेश के खाता में ठगी के 3.5 लाख रूपये आये थे। आरोपी ओम व मेहुल भाई है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपियों जेल भेजा गया है।

No comments :