HEADLINES


More

जेसीबी से नाली की जा रही खुदाई से दरारें आने से झुका मकान

Posted by : pramod goyal on : Friday, 16 January 2026 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद जिले के पर्वतीय कॉलोनी क्षेत्र में ललित मंडी के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नाली निर्माण के दौरान जेसीबी से की जा रही खुदाई के कारण पास बने एक मकान में अचानक बड़ी दरारें आ गई। देखते ही देखते मकान पीछे की ओर से दरक गया और आगे की ओर झुकने लगा। स्थानीय लोगों की सतर्कता और समझदारी से समय रहते मकान को लकड़ी की बल्लियों का सहारा दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


स्थानीय निवासी सतीश ने बताया कि नगर निगम की ओर से नाली का निर्माण कराया जा रहा था। ठेकेदार की लापरवाही के चलते बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के जेसीबी से अधिक खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान अचानक मकान के पीछे की दीवारों में गहरी दरारें आ गईं और मकान आगे की ओर झुक गया। उन्होंने बताया कि यदि स्थानीय लोग कुछ देर और करते, तो मकान गिर सकता था और जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

No comments :

Leave a Reply