//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद जिले के एनआईटी एक नंबर क्षेत्र में स्टील पार्किंग को अवैध रूप से दुकान में तब्दील करने के मामले में नगर निगम फरीदाबाद ने सख्त कार्रवाई की है। शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की तोड़फोड़ टीम बुधवार देर शाम मौके पर पहुंची और चार मंजिला मकान के नीचे बनी अवैध दुकानों की दीवारों को तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार यह मामला एनआईटी एक नंबर, ए-ब्लॉक स्थित मकान नंबर 1/A4 का है। यहां चार मंजिला मकान के नीचे बनी स्टील पार्किंग को नियमों को ताक पर रखकर दुकान में बदल दिया गया था। पार्किंग एरिया में चार कमरे बनाकर व्यवसायिक गतिविधि की जानी थी, जबकि मकान में रहने वाले लोग अपनी गाड़ियां गली में खड़ी कर रहे थे। इससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

No comments :