//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद जिले में आने वाले लोगों को जल्द ही शहर की सीमा में कदम रखते ही बदला हुआ माहौल देखने को मिल सकता है। नगर निगम शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर आकर्षक प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी में जुट गया है। इन गेटवे के आसपास हरियाली और सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे औद्योगिक नगरी की पहली झलक बेहतर और यादगार बने।
परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर निगम ने डीपीआर और फील्ड सर्वे का जिम्मा एक निजी एजेंसी को सौंप दिया है। अधिकारियों के अनुसार तय समय सीमा के भीतर काम पूरा होने पर अगले एक से डेढ़ महीने में निर्माण से जुड़ा टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
वर्तमान में गुरुग्राम से फरीदाबाद आने वाले लोग सैनिक कॉलोनी रोड से शहर में प्रवेश करते हैं, जबकि दिल्ली से बदरपुर बॉर्डर और पलवल की ओर से सीकरी रोड के जरिए जिले में आवाजाही होती है। इन तीनों ही प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर अब तक कोई प्रवेश द्वार मौजूद नहीं है।

No comments :