HEADLINES


More

फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग दंपती से ठगे करोड़ों

Posted by : pramod goyal on : Monday, 19 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद शहर में साइबर अपराध का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग दंपती को झांसे में लेकर करीब करोड़ों की ठगी क


र ली। घटना के बाद पीड़ित दंपती ने साइबर थाना फरीदाबाद में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार ठगों ने खुद को सरकारी एजेंसी/बैंक/कानूनी अधिकारी बताकर बुजुर्ग दंपती से संपर्क किया। कॉल और मैसेज के जरिए उन्हें बताया गया कि उनके बैंक खाते या पहचान से जुड़ी कोई गंभीर समस्या है और तुरंत कार्रवाई नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। डर और भ्रम की स्थिति में आकर दंपती ने ठगों के निर्देशों का पालन किया और अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम उनके बताए खातों में ट्रांसफर कर दी। कुछ समय बाद जब दंपती को ठगी का अहसास हुआ, तब तक उनके खाते से करीब 1.90 करोड़ रुपये निकल चुके थे। इसके बाद उन्होंने परिजनों को जानकारी दी और पुलिस से संपर्क किया। 

No comments :

Leave a Reply