//# Adsense Code Here #//
हरियाणा में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। आज राज्य में रात को सबसे कम न्यूनतम तापमान भिवानी में 3.0°C दर्ज किया गया। हालांकि, कल की तुलना में औसत न्यूनतम तापमान में 1.7°C की मामूली वृद्धि देखी गई है, जिससे फिलहाल तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है।
इस बीच 22 से 24 जनवरी तक को राज्य में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। परंतु 24 जनवरी रात्रि से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के आ
ने से 25 जनवरी से राज्य में ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है। प्रदेश में फिलहाल रात और दिन दोनों के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार सुबह कुछ क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा, लेकिन इसके बाद ज्यादातर जिलों में अच्छी धूप निकली हुई है।

No comments :