//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार चोरी व चोरी के मामलों में संलिप्त आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में चोरी का सामान खरीदन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर 10 हजार रूपये व एक LED TV बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नवीन कुमार वासी शिव कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था, 28 अक्टूबर को उसके पडोसी का कॉल जिसने उसे बताया कि उसके घर का ताला खुला है। जब उसके पडोसी ने घर ने जा कर देखा तो पाया की कोई नामालूम घर से आभूषण व सामान चोरी के ले गया था। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इकरार वासी तिरंगा चौक, पल्ला को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इकरार ने मलखान व जिशान से चोरी के आभूषण व LED TV को 30 हजार रूपये में खरीदा था, जिनको पहले गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। वहीं बरामदी के बाद आरोपी इकरार को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :