HEADLINES


More

गैंगरेप पीड़िता से फरीदाबाद में मिले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष:बोले- कानून व्यवस्था चरमराई

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 1 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र ने आज अस्पताल में गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिजनों से भी बातचीत कर उनका हाल जाना और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। राव नरेंद्र ने हरियाणा में लगातार बढ़ते महिला अपराधों को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

राव नरेंद्र ने इस घटना को बेहद अमानवीय, शर्मनाक और जघन्य करार देते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि कोई महिला अगर लिफ्ट मांगती है, तो उसके साथ इस तरह की दरिंदगी को अंजाम दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि सरकार अपराधों पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए, ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए और पुलिस को उनका रिमांड लेकर सख्ती से पूछताछ करनी चाहिए, ताकि अपराधियों के नेटवर्क और उनकी मंशा का खुलासा हो सके और भविष्य में ऐसे अपराध करने से पहले अपराधी डरें।

राव नरेंद्र ने पीड़िता की हालत को लेकर चिंता जताते हुए बताया कि वह अभी अचेत अवस्था में है और बात करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान हैं, जो इस घटना की भयावहता को दर्शाते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़िता को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए और उसके इलाज व सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाए।


No comments :

Leave a Reply