//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में नए साल का जश्न मनाने निकले दोस्तों की खुशियां मातम में बदल गईं। देर रात तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटते हुए हाईवे की ग्रिल से जा भिड़ी। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार, कार में सवार चारों युवक फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र के रहने वाले थे और आपस में अच्छे दोस्त बताए जा रहे हैं। सभी युवक नए साल की पार्टी मनाने के लिए देर रात घर से निकले थे। यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे बाटा मेट्रो स्टेशन के पास हुआ।

No comments :