HEADLINES


More

पहचान बदलकर और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर टीचर की नौकरी की, केस दर्ज

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 20 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद जिले में सरकारी नौकरी में फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने पहचान बदलकर और कथित फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर लंबे समय तक शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले एक रिटायर टीचर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा के प्रिंसिपल की शिकायत पर की गई है।

प्रिंसिपल कैलाश चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी शिक्षक ललित भारद्वाज ने अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर वर्ष 2004 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के माध्यम से एसएस टीचर के पद पर ज्वाइन किया था। जांच के दौरान सामने आया कि उसके शैक्षणिक रिकॉर्ड में गंभीर अनियमितताएं हैं।

रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी की दसवीं, बारहवीं और स्नातक (बीए) तक की पढ़ाई लालाराम पुत्र शिव कुमार के नाम से दर्ज है। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब वर्ष 2020 और 2021 में सीएम विंडो के माध्यम से लगातार शिकायतें दर्ज की गई।


विभागीय जांच में यह भी सामने आया कि ललित भारद्वाज, जिसका पूर्व नाम लालाराम बताया गया है, वर्ष 1987 से 1999 तक भारतीय सेना में लिपिक के पद पर कार्यरत रहा। आरोप है कि सेना में सक्रिय सेवा के दौरान ही उसने वर्ष 1994 में शिलॉन्ग, मेघालय से बीएड की डिग्री हासिल कर ली, जो नियमों और सेवा शर्तों के खिलाफ है।

No comments :

Leave a Reply