HEADLINES


More

पुरानी रंजिश के चलते फरीदाबाद में मकान पर फायरिंग, छिपकर बचाई जान

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 20 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के सदर थाना क्षेत्र के मुजेडी गांव में सोमवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की गंभीर घटना सामने आई। गांव की पीर वाली गली में स्थित एक परिवार के घर के बाहर बदमाशों ने खुलेआम छह राउंड गोलियां चलाईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव में दबंगई दिखाने वाले रोहित कपासिया ने अपने भाई राहुल और साथियों नितिन व तुली के साथ मिलकर यह वारदात की। बताया गया है कि करीब एक साल पहले सतपाल के छोटे भाई जितेंद्र का राहुल के साथ एक होटल में झगड़ा हुआ था।

इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी देर रात कार में सवार होकर सतपाल और जितेंद्र के घर पहुंचे। आरोपियों ने पहले गली में गाली-गलौज की और शोर मचाया, इसके बाद घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी और फिर गोली चलाकर मौके से फरार हो गए।

फायरिंग के दौरान एक गोली घर की छत की दीवार में जा फंसी, जबकि पांच खाली कारतूस मौके पर गिर गए। गोलियां चलाने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खाली खोल बरामद किए, जबकि दीवार में फंसी गोली को सुबह निकाला गया।


आईएमटी चौकी इंचार्ज भूपेंद्र कुमार ने बताया कि यह फायरिंग पुरानी रंजिश के चलते की गई है। गोली चलाने वाले आरोपी नवादा गांव के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीमें गठित कर दी गई हैं।

No comments :

Leave a Reply