बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी के सामने दिल्ली–मथुरा हाईवे पर बुधवार सुबह एक सब्जियों से भरा ट्रक पलट गया। घटना के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 6 बजकर 10 मिनट पर हुआ। ट्रक ड्राइवर गिरीश ने बताया कि वह सीकरी गांव से गोभी और हरी शिमला मिर्च लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे। ट्रक में उस समय वे अकेले ही सवार थे। जब ट्रक बल्लभगढ़ सब्जी मंडी के पास पहुंचा, तभी अचानक ट्रक का एक टायर फट गया। टायर फटते ही ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह बीच हाईवे पर पलट गया।
हादसे के समय सड़क पर गाड़ियां बहुत कम थीं, क्योंकि सुबह का समय था। इसी वजह से कोई अन्य वाहन ट्रक की चपेट में नहीं आया और एक बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर को भी किसी तरह की चोट नहीं लगी। ड्राइवर ने बताया कि अगर उस समय सड़क पर ज्यादा गाड़ियां होती, तो कोई अन्य हादसा हो सकता था। ट्रक पुल से थोड़ी नीचे की ओर पलटा हुआ था, जिससे रास्ता काफी हद तक बंद हो गया और लोगों को जाम में फंसना पड़ा।
करीब एक से डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा। ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रैफिक पुलिस के हवलदार गिरिधारी ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे ट्रक पलटने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने तुरंत ट्रैफिक को नियंत्रित करना शुरू किया और धीरे-धीरे जाम खुलवाया।

No comments :