//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 21 जनवरी विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संघों के आवाहन पर श्रम अधिकारों की रक्षा में और पूंजीपरस्त नितियों के विरोध में आगामी 12 फरवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल एतिहासिक होगी। इसको सफल बनाने के लिए फरीदाबाद में आज सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू जिला कमेटी की जनरल बॉडी मीटिंग ओपन एयर थियेटर में हुई।इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान निरंतर पराशर ने की जबकि संचालन जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया। उन्होंने हड़ताल के महत्व पर प्र
काश डालते हुए बताया कि केंद्र की सरकार मजदूरों के अनगिनत संघर्षों के बाद हासिल किए गए 29 श्रम कानूनों को समाप्त करना चाहती है । इनके बदले चार श्रम संहिताएं बना कर उनको लागू करने पर आमादा है। यदि यह श्रम संहिताएं लागू हो जाएगी तो मजदूरों के काम के घंटे 8 से बढ़कर 12 हो जाएंगे। उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलेगी। अब तक मिल रही है। सभी सुविधाएं छीन ली जाएगी। यूनियनों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हड़ताल को कामयाब करने के लिए सभी कारखानों में श्रमिकों की गेट मीटिंग की जाएगी। हड़ताल का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा और राज्य स्तर का जीप जत्था फरीदाबाद में एक और 2 फरवरी को विभिन्न कार्यालयों में जाकर सभाओं को संबोधित करेगा। इस मीटिंग को भारत गेयर यूनियन के प्रधान रवि,ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान देवी राम , आशा वर्कर यूनियन की प्रधान हेमलता , आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन की प्रधान मालवती,सीटू उपाध्यक्ष शिव प्रसाद, ओएमपी के प्रधान अरविंद कुमार, आटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन के प्रधान भोपाल सिंह, मिड डे मील की प्रधान कमलेश, स्टार वायर के कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, जीकेएन के सचिव नरेश कुमार सोलंकी, सीटू जिला कमेटी के सह सचिव केपी सिंह जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र पाल ने भी संबोधित किया। सभी ने अपने-अपने फैक्ट्रीयों में पूर्ण रूप से हड़ताल करने का दावा किया। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर मिड डे मील वर्कर एवं ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन पूर्ण रूप से काम बंद रखेंगे। यूनियन की मुख्य मांगों में मजदूर विरोधी लेबर को कोड्स रद्द करो, न्यूनतम वेतन 30 हजार रुपए प्रतिमाह माह करो, ठेका प्रथा निजीकरण बंद करो, मनरेगा को मजबूत करके बहाल करो, न्यूनतम पेंशन 10 हजार रुपए मासिक करो, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करो, बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई का निर्णय वापस लो, बिजली बिल 2025 रद्द करो, न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करो, आज की बैठक में देवेंद्री शर्मा, मीनू,अनीता चेची , पूजा गुप्ता, शाहीन परवीन,
संतु कुमार, विनोद, मनोज, मुकेश भड़ाना, सुनील गोस्वामी, संजीव कुमार, संतोष ,रंजीत रावत, कुसुम लता, साक्षी, सुनीता, बबलू मोदी ,इंद्रावती, राजरानी, ममता ,अंजू, सीमा, शशि, शकुंतला, जूली, चांद बीबी, कुलदीप, विशाल, साहिल सिंह ,रमेश मिश्रा, संदीप, परमानंद, गौरव, राजू, सुनीता ,संदीप , भी उपस्थित रहे।

No comments :