HEADLINES


More

गोदाम से चुराई 1 करोड की सिगरेट मामले में 7 बदमाश अरेस्ट

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 21 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़ स्थित भूदत कॉलोनी में सिगरेट के वेयरहाउस से हुई एक करोड़ रुपए की लूट की साजिश आरोपियों ने जेल में रहते हुए ही रचना शुरू कर दी थी। सभी आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे और मुलाकात जेल में मुलाकात हुई थी। जहां से बाहर आने के बाद उन्होंने मिलकर इस बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।

मामले का खुलासा सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) क्राइम वरुण कुमार दहिया ने प्रेस कान्फेंस के दौरान किया। एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि 28-29 दिसंबर की रात आरोपियों ने बल्लभगढ़ की भूदत कॉलोनी स्थित सिगरेट के वेयरहाउस की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया। वेयरहाउस में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड सुनील को आरोपियों ने बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद गोदाम के अंदर बने कमरों के ताले तोड़कर सिगरेट के डिब्बों से भरी पेटियां चोरी कर ली गईं। चोरी किए गए माल की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि, वारदात के समय कुल पांच आरोपी मौके पर मौजूद थे। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसके पास करीब 40 लाख रुपए का चोरी का माल होने की जानकारी है। इसके अलावा चोरी किए गए माल को खरीदने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस प्रकार अब तक कुल सात आरोपियों को काबू किया जा चुका है।


एसीपी ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य आरोपी उमर है, जो दिल्ली का रहने वाला है। उसके साथ बबलू, राहुल, दीपक और राकेश ने मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। सभी आरोपी दिल्ली के निवासी हैं, जबकि चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। यह गिरोह ऐसे स्थानों की पहले रेकी करता था, जहां महंगे सामान का भंडारण होता था और सुरक्षा व्यवस्था कमजोर रहती थी।

जांच में यह भी सामने आया है कि जिस वेयरहाउस को निशाना बनाया गया, वहां सिगरेट का माल सोनीपत स्थित फैक्ट्री से सीधे बल्लभगढ़ लाया जाता था। वारदात वाली रात आरोपी चोरी किया गया माल एक चोरी किए गए जिस-टेंपो में लोड कर दिल्ली होते हुए गाजियाबाद ले गए। बाद में माल को एक पिकअप वाहन में दोबारा लोड कर अन्य जगहों पर बेचने की तैयारी की गई थी। वारदात में इस्तेमाल किए गए जिस-टेंपो चोरी के थे, जिनकी बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि आरोपियों के साथ वीरेंद्र नाम का एक अन्य साथी भी शामिल था, जो वाहन चलाने और माल को एक वाहन से दूसरे वाहन में लोड कराने का काम करता था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ के खिलाफ पहले से ही चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। सभी आरोपी एक-दूसरे के जानकार हैं और कुछ की पहचान जेल में रहने के दौरान हुई थी, जहां से इस वारदात की साजिश रची गई।

पुलिस ने अब तक करीब 6,000 सिगरेट पैकेट बरामद कर लिए हैं, जबकि शेष चोरी के माल की तलाश जारी है। साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि चोरी का माल किन-किन स्थानों पर बेचा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply