HEADLINES


More

टों में टकराव, कई घायल:एक को लगी गोली, 2 को लाठी-डंडों से पीटा

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 21 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के तिगांव–घरौड़ा रोड स्थित एक फिलिंग स्टेशन के पास मंगलवार को दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक की नौबत आ गई। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डंडों से हमला कर दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना छायंसा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। तीनों घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बताया गया है कि डंडों से हमले में घायलों के हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई बहस और आपसी रंजिश को इस झगड़े की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि इस विवाद में कुछ नाबालिग भी शामिल थे, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है।


एसीपी अशोक वर्मा ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके।

No comments :

Leave a Reply