HEADLINES


More

सीपीआई और सीपीएम कार्यकर्ताओं ने अमेरिका की ‌‌तानाशाही के खिलाफ लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 8 January 2026 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 8 जनवरी 2026 - सीपीआई और ‌ सीपीएम के ‌ कार्यकर्ताओं ने आज ‌ अमेरिका की ‌‌ तानाशाही के खिलाफ लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।‌ प्रदर्शन के फौरन बाद देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ‌ सीटीएम अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा ।प्रदर्शनकारी ‌ वेनेजुएला ‌ के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और ‌ उनकी पत्नी



को ‌ रिहा करो   वेनेजुएला की सरकार को बहाल करो  और अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आज सवेरे राजस्थान भवन के सामने सेक्टर 12 में एकत्रित हुए यहां पर एक विरोध सभा आयोजित की गई इसकी अध्यक्षता सीपीआई के कामरेड  बेचू गिरी ने की जबकि संचालन सीपीएम  के ‌ जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया। उन्होंने बताया कि सभी ‌ अंतर्राष्ट्रीय ‌ मानदंडों को ‌ ताक पर रखकर अमेरिका  ने 3 जनवरी को वेनेजुएला पर  हमला किया।‌ इसके बाद वहां के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को नाजायज तौर पर जबरन गिरफ्तार करके न्यूयॉर्क ले गए ।वहां पर उनके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी का झूठा मुकदमा बनाकर उन्हें जेल में डाल रखा है।‌ ‌ सभा को सीपीआई के जिला सचिव  ‌कामरेड आर एन सिंह ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला के  तेल भंडारों और खनिज पदार्थों पर कब्जा करने के लिए वहां की चुनी हुई ‌‌ सरकार को बेदखल कर रहा है। जो किसी भी तरह से उचित नहीं है।‌ सभा को सीपीएम के  नेता ‌ शिवप्रसाद और नवल सिंह और  सीपीआई के नेता रामप्रसाद ‌ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि ‌ अमेरिका का यह कदम निर्वाचित सरकार की संप्रभुता को चोट पहुंचाना है।‌ सभा के तुरंत बाद प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय पर  पहुंचे।‌ यहां पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका गया ।‌ सभा का समापन करते हुए कामरेड बेचू गिरी ने बताया कि ‌ अमेरिका ने भारत  पर 50 फ़ीसदी टैरिफ लगा रखा है। ‌ हमारे देश की सरकार को अमेरिका पर दबाव डालना चाहिए कि वह वेनेजुएला के गिरफ्तार राष्ट्रपति को अभिलंब रिहा करे।   ‌ आज के प्रदर्शन के मौके पर कामरेड निरंतर पराशर,‌ विजय झा, वीरेंद्र पाल, ‌ बैजू सिंह, ‌ मिथिलेश कुमार, ‌‌ धर्मवीर वैष्णव, ‌ केपी सिंह, ‌ अनिल कुमार, ‌ कामेश्वर ठाकुर, ‌‌ राम तीरथ, ‌ विनोद कुमार, ‌ दयाल, ‌ चंद्र प्रकाश, ‌ रामजीत चौधरी, ‌ सुरेश यादव, हरिश्चंद्र ,‌  कामरेड ‌ शुभ नारायण, शीला देवी, अरुण कुमार सुरेश मंडल आकाश, दीपक, शीशपाल, राजेश, विशेष रूप से उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply