HEADLINES


More

राव नरबीर का मंत्री राव इंद्रजीत पर हमला, बोले-पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया

Posted by : pramod goyal on : Friday, 16 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि देश में शायद यह इकलौता मामला है, जहां पिता केंद्र में मंत्री हों और बेटी प्रदेश में मंत्री हो। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राव इंद्रजीत सिंह को बहुत कुछ दिया है, अब उनकी कौन-सी इच्छा अधूरी रह गई, यह उन्हें खुद नहीं पता।

गांव पाहलावास में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत के दौरान राव नरबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी चार-पांच विधायकों से नहीं बनता, बल्कि पार्टी के सामूहिक और सर्वोच्च फैसले से बनता है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा अहीरवाल क्षेत्र के साथ भेदभाव वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के कहने से वोट नहीं मिलते।अहीरवाल की जनता ने भाजपा की नीतियों पर भरोसा जताया, इसी कारण पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। वहीं, प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के ‘वजूद खत्म होने’ वाले बयान पर राव नरबीर ने कहा कि उनका भी वजूद है, वह यह नहीं कह रहे कि किसी का वजूद नहीं है, लेकिन सारा वजूद किसी एक व्यक्ति का नहीं होता। भाजपा की नीतियों के दम पर ही सरकार बनी है। वहीं, पार्टी में ‘छेद करने’ के आरोपों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कोई छेद नहीं कर रहे, बल्कि पार्टी की रीति-नीति के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं।


No comments :

Leave a Reply