HEADLINES


More

नशे में धुत्त युवकों ने फरीदाबाद में मचाया उत्पात

Posted by : pramod goyal on : Friday, 16 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में एनआईटी-4 थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में शुक्रवार तड़के नशे में धुत दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर एक स्कूटी और एक बाइक में आग लगा दी तथा पास में खड़ी बोलेरो पिकअप के शीशे को डंडे से तोड़ दिया।घटना शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है।

कॉलोनी निवासी विष्णु ने बताया कि आरोपी युवक मनीष और दूदू उनके पड़ोस में ही रहते हैं और शराब पीने के आदी हैं। दोनों अक्सर नशे की हालत में गली में हंगामा, गाली-गलौज और झगड़ा करते रहते हैं।दो-तीन दिन पहले भी उन्होंने शराब पीकर गाली-गलौज की थी, जिसका विरोध करने पर विवाद हो गया था।

विष्णु के अनुसार, घटना वाली रात भी दोनों युवक नशे में गली में चिल्ला रहे थे।जब उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो वे कुछ देर के लिए शांत हो गए।इसके बाद करीब 3:30 बजे वे पेट्रोल से भरी बोतल लेकर आए और चुपके से उनके घर के बाहर खड़ी स्कूटी और बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। कुछ ही देर में दोनों वाहनों में आग भड़क उठी।आग लगने की आवाज और लपटें देखकर मोहल्ले के लोग बाहर निकले और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।


इसी दौरान आरोपियों ने पास में खड़ी बोलेरो पिकअप के शीशे पर डंडे से वार कर उसे भी तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि यदि समय रहते शोर न मचाया जाता तो बोलेरो में भी आग लग सकती थी। शोर-शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।आग बुझाए जाने तक स्कूटी और बाइक पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं।

No comments :

Leave a Reply