//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दुष्यंत कुमार, निवासी बदरपुर (दिल्ली) ने थाना भूपानी में शिकायत दी कि शिव प्रकाश उर्फ अजय शर्मा ने अपने साथियों विलियम पॉल व सोनू गुप्ता के साथ मिलकर भूपानी क्षेत्र में प्लॉट बेचने का झांसा दिया। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि प्लॉट की रजिस्ट्री व कब्जा दिलाया जाएगा। शिकायतकर्ता से 110 गज के प्लॉट के लिए 4,40,000/- रुपये की रकम तय हुई। भुगतान के बाद जब रजिस्ट्री व कब्जे की बात आई तो आरोपियों ने स्टांप ड्यूटी चार्ज के नाम पर 43,500/- रुपये और ले लिए। इसके बावजूद न तो प्लॉट का कब्जा दिया गया और न ही पैसे वापस किए गए। जिस शिकायत पर थाना भूपानी में धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि थाना भूपानी की टीम ने 13 जनवरी को आरोपी विलियम पॉल, निवासी हरसाना, सोनीपत को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथी शिव प्रकाश उर्फ अजय शर्मा व अन्य के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को बातों में फंसाया और प्लॉट की पूरी रकम लेने के बाद कोई प्लॉट नहीं दिया। जब शिकायतकर्ता ने अपनी राशि वापस मांगने का दबाव बनाया तो आरोपियों ने भुगतान वापसी के लिए चेक दिए, जो बाउंस हो गए। आरोपी को 2 दिन पुलिस रिमांड के बाद आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

No comments :