//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार लडाई झगडा करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में थाना खेडीपुल की टीम ने कार्रवाई करते लडाई झगडे के एक मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की शाहरूख खान वासी माँकडी, बुलंदशहर हाल पदम नगर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 अक्टूबर 2025 को जह वह डयुटी पर था तो 10/12 लडके वहां आये और उसके साथ मारपीट करने लगे और उससे पैसे छीन ले गये। जिस शिकायत पर थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओ में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि थाना खेडीपुल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अंकित भाटी, अन्नु, सचिन चन्दीला, दिशान्त वासी गाँव बुढैना फरीदाबाद व विनय यादव वासी सैक्टर 16 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि पहले गिरफ्तार आरोपी सचिन का शिकायतकर्ता के साथ तनख्वाह को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसको लेकर उसने अपने साथियों को बुलाकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। माननीय अदालत में पेश कर पाँचों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। मामले में सचिन सहित पाँच आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

No comments :