HEADLINES


More

नकली नोट बनाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 1 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 31 दिसंबर को थाना आर्दश नगर  की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने के मामले में 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 दिसंबर को थाना आर्दश नगर पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर लक्की(19) वासी गाँव गिदोह जिला मधुरा उत्तर प्रदेश हाल बल्लभगढ़ को डीलर चौक के पास मार्किट में नकली नोट चलाने के मामले में काबू किया, आरोपी से 200 के 5 व 100 के 6 नकली नोट बरामद हुये। जिस संबंध में थाना आर्दश नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

लक्की से पूछताछ में सामने आया कि वह नकली नोट, योगेश(19) वासी मुकेश कालोनी बल्लभगढ से लेकर आया था। जिस पर आगामी कार्रवाई करते पुलिस टीम ने योगेश को भी अनाज मण्डी बल्लभगढ से गिरफ्तार कर लिया है। 

योगेश ने पूछताछ में बताया कि उसने असली नोट का प्रिंटर के माध्यम से प्रिंट निकालकर नकली नोटों को बाजार में चलने के लिए लक्की को दिये थे। योगेश से ₹500 का एक, ₹100 के 4 नकली नोट व प्रिंटर बरामद हुआ है। जिनको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।


No comments :

Leave a Reply