//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहर में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। 05 जनवरी को अपराध शाखा AVTS की टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी बदमाश जलालुद्दीन उर्फ हंडू को राजस्थान से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जलालुद्दीन उर्फ हंडू, निवासी गांव लिहिंगा कलां, जिला नूंह, के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी वर्तमान में डीग (राजस्थान) जेल में बंद था, जिसको माननीय अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

No comments :