HEADLINES


More

3,78,278/- रुपये की ठगी के मामले में खाता उपलब्ध करवाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 6 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर -3 वासी ने एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके फोन पर घर पर बैठे पैसे कमाने का व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें उसे बताया गया कि उसको गुगल


मेप पर रिव्यू करके स्क्रीनशॉट शेयर करना हैं जिसके बदले में उसे 50 रू मिलेगे। जिसके बाद ठगों द्वारा उसे प्रीपेड टास्क के बारे में बताया गया, ठगों के झांसे में आकर उसने टास्क करने शुरू कर दिये और विभिन्न टास्क के लिए 10,85,000/- रू ठगों के पास भेजे। जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने के कहा तो ठगों ने टैक्स के रूप में उससे 2,93,278/- रू मांगे, जो शिकायतकर्ता ने ठगों के पास भेज दिए। जिसके बाद भी शिकायकर्ता को कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। ऐसे शिकायतकर्ता के साथ कुल 13,78,278/- रू की ठगी हुई। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।


पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुँवर राज सुंदरम दुबे वासी गाँव कसनही सेऊरी जिला जौनपुर उ0प्र0 हाल अर्जुनगंज लखनऊ उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी कुँवर राज सुंदरम दुबे ने खाताधारक रामबिलास का खाता लेकर आगे ठगों को उपलब्ध करवाया था। जिसके खाता में ठगी के 2 लाख रूपये आये थे। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया है। खाताधारक रामबिलास को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

No comments :

Leave a Reply