//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर, 2 चोरी की मोटरसाईकिल व 1 स्कूटी बरामद की हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सैंट्रल में एक मोटरसाईकिल चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने सोनू वासी मुजेसर फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाईकिल सहित सेक्टर-56 झुग्गियों के पास से गिरफ्तार किया है।
वहीं अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी के मामले में मोहित वासी ओल्ड फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाइकिल सहित बाईपास रोड नियर सेक्टर-37 से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने थाना खेडीपुल क्षेत्र से स्कूटी चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कल्लू वासी नीमगांव जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल गांव मुझेड़ी, फरीदाबाद को खेडीपुल शमशान घाट के पास चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है और तीनों आरोपितों को मानननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :