HEADLINES


More

कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग को देखने पहुंचे मुस्लिमों का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Posted by : pramod goyal on : Monday, 29 December 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 ग्रेटर फरीदाबाद, 29 दिसंबर। श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के अंतर्गत कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग प्रस्तुत किया गया। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय कथा स्थल पर पहुंचा। कथा व्यास पं.राकेश कृष्ण शास्त्री महाराज ने मुस्लिमों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें भेंट स्वरूप प्रसाद भी दिया। इससे पूर्व जब श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा निकली तब भी यहां के मुस्लिम समुदाय ने बड़े उत्साह के साथ पूरी परिक्रमा में भाग लिया। श्री सिद्ध नारायण धाम से स्वामी मधुसूदन आचार्य और पूर्व विधायक ललित नागर के अतिरिक्त ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन भी कथा श्रवण एवं कृष्ण बाल वासुदेव और सुदामा की झाँकी देखने के लिए पहुंचे।  


ग्रेटर फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल के निकट ग्राम बादशाहपुर में आज से भक्ति और ज्ञान की गंगा बहने जा रही है। स्वर्गीय कालूराम त्यागी और स्वर्गीय शिक्षा देवी की पावन स्मृति में उनके परिवार द्वारा 'श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ' का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुप्रसिद्ध कथा व्यास पं.राकेश कृष्ण शास्त्री महाराज (वृंदावन वाले) द्वारा ओजस्वी वाणी से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और भागवत महापुराण के रहस्यों को बहुत ही सरल भाव से प्रस्तुत किया जा रहा है।

प्रहलाद व राम चरित्र एवं कृष्ण जन्मोत्सव (विशेष उल्लास) प्रसंग के मंचन ने वातावरण को बड़ा ही उल्लासित एवं उमंग से भर दिया। उसके उपरांत श्री कृष्ण बाल लीला व गोवर्धन पूजा प्रसंग होगा। फिर रास लीला एवं श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह। अंतिम दिन सुदामा चरित्र, शुकदेव विदाई और व्यास पूजन के साथ श्रीमद भागवत कथा के समापन के उपरांत 01 जनवरी 2026, प्रातः हवन के उपरांत भंडारा का आयोजन होगा।

आयोजक परिवार से विरेन्द्र त्यागी, जितेन्द्र त्यागी, धर्मपाल त्यागी और राजकुमार त्यागी, रजत शर्मा, अरुण त्यागी, अखिल त्यागी, राहुल त्यागी, अवनीश उर्फ़ बब्लू त्यागी सहित समस्त ग्रामीणों एवं सैंकड़ों महिलाओं ने उत्साह पूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

No comments :

Leave a Reply