//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
फरीदाबाद पुलिस द्वारा ठगों पर लगातार कार्रवाई जारी है, इसी कडी में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए कार चालान की APK की फाइल भेज, ठगी करने के एक मामले में खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपी पुनित को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अगवानपुर, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 8 सितम्बर को उसके व्हाट्सएप पर कार के चालान से संबंधित मैसेज आया, जिसमें एक APK फाइल थी, जब उसने फाइल को खोल तो उसके खाता से 3,74,500/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुनित दुगड वासी गांव धरती आनंगन झालामन्ड जिला जोधपुर राजस्थान हाल मौजपुर, शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
उन्होंन आगे बताया कि आरोपी पुनित ठगों के लिए उपलब्ध करवाता था। उसने अंकित (खाताधारक) का खाता लेकर आगे दिया, जिसके खाता में ठगी के 1,99,000/-रू आये थे। पुनित ने B.Com की पढाई कर रखी है और दिल्ली में मोबाईल फोन की दुकान चलाता है। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
खाताधारक अंकित को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

No comments :