//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा ने रविवार को अनाज मंडी स्थित ब्राह्मण भवन में ब्राह्मण शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से 200 ब्राह्मण
शिक्षक पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा के बडे भाई टिपर चंद शर्मा, जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के प्रधान बृजमोहन बातिश,योगेश गौड़, डाक्टर राम नारायण भारद्वाज,गिरिराज शास्त्री, तेजप्रकाश भारद्वाज, डाक्टर तेजपाल शर्मा, पार्षद योगेश शर्मा,एडवोकेट महेश वत्स, महासचिव मोतीलाल शर्मा,भारत भूषण शर्मा, न्यादर गौतम, गिर्राज वशिष्ठ, मास्टर गंगा विष्णु, जगदीश शर्मा,बाबूराम वशिष्ठ, रविदत्त शर्मा, रामकिशन शर्मा व कृष्ण कौशिक के कर कमलों से कार्यक्रम पहुंचे ब्राह्मण शिक्षकों शाल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान बृजमोहन बातिश ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मण सभा पूर्व में ब्राह्मण पत्रकार,प्राइवेट स्कूल संचालकों, कर्म कांडी ब्राहमणों,ब्राहमण उद्योगपतियों,ब्राहमण जनप्रतिनिधियों व प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों का मकसद ब्राह्मण समाज के हर वर्ग को सभा से जोड़ना तथा सामाजिक गतिविधियों में शामिल करना रहा है। परिणामस्वरूप जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के साथ बहुत सारे समक्ष व सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले विप्रजन जुड़े हैं। श्री बातिश ने शिक्षकों से भी अपील करते हुए कहा कि शिक्षक इस समाज की धुरी है, इसलिए शिक्षक जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा का हिस्सा बने ताकि सभा और अधिक उर्जावान होकर कार्य कर सके। कार्यक्रम पहुंचे शिक्षकों ने इस सफल आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सभा के साथ जुड़ने की इच्छा जाहिर की।

No comments :