//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद |
सेक्टर-12 फरीदाबाद निवासी समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी के सतत प्रयासों से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटरमीडिएट कॉलेज, मठिया श्रीराम में वर्षों बाद बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। मंगलवार से कॉलेज परिसर में बल्ब जलने लगे, जिससे पठन-पाठन को लेकर नई उम्मीद जगी है। बता दें कि कुशीनगर के सेवरही विकास खंड में स्थित यह कॉलेज करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित है, लेकिन निर्माण के बाद से ही बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के अभाव में शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही थीं। बिजली न होने के कारण प्रयोगशालाओं में रखे उपकरण खराब हो रहे थे और छात्रों को पढ़ाई में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
इस गंभीर समस्या को लेकर फरीदाबाद निवासी समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी ने मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, एडीएम (न्यायिक) एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। प्रशासन द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद कॉलेज में विद्युतीकरण कार्य प्रारंभ कराया गया, जिसका परिणाम अब सामने आया है। कॉलेज में शिक्षकों के कुल 17 पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 10 शिक्षक और एक प्रभारी प्रधानाचार्य ही कार्यरत हैं। शिक्षकों की कमी के कारण शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। मंगलवार को मात्र तीन शिक्षक ही कक्षाएं लेते नजर आए, जबकि लगभग 70 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कॉलेज भवन में 22 कक्ष और 30 शौचालय बने हैं, लेकिन साफ-सफाई और जलापूर्ति के अभाव में शौचालय उपयोग योग्य नहीं हैं। पुस्तकालय और प्रयोगशाला भवन होने के बावजूद संसाधनों की कमी बनी हुई है। विद्युतीकरण शुरू होने से अब कंप्यूटर लैब, इंटरनेट/वाई-फाई, शुद्ध पेयजल तथा अन्य आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के विकास की उम्मीद जगी है। इस अवसर पर डॉ. मोहन तिवारी ने कहा कि “करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद बिजली के अभाव में कॉलेज अपने उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पा रहा था। निरंतर प्रयासों के बाद अब बिजली आपूर्ति शुरू हुई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सकेगा।”

No comments :