HEADLINES


More

पॉलिसी बाजार का कर्मचारी बन इंश्योरेंस के नाम पर 35,288/- रुपये की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 23 December 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद— साइबर थाना बल्लभगढ़ में दर्ज एक मामले में पॉलिसी बाजार का कर्मचारी बनकर इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दरियाव नगर, रोहतक निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक फोन कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने स्वयं को पॉलिसी बाजार का कर्मचारी बताया और उसकी इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर भुगतान करने को कहा। जिस पर शिकायतकर्ता ने 17,644/- रुपये का भुगतान कर दिया। अगले दिन आरोपी का पुनः फोन आया और कहा गया कि उसकी पेमेंट स्टक हो गई है तथा दोबारा भुगतान करना होगा। ठग के कहने पर शिकायतकर्ता ने फिर से 17,644/- रुपये का भुगतान कर दिया। जब शिकायतकर्ता को पॉलिसी प्राप्त नहीं हुई तो उसने पॉलिसी बाजार के कस्टमर केयर से संपर्क किया, जहां उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। शिकायत के आधार पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच के दौरान साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय, निवासी गांव कुचिला, जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी नटवर नगर, मथुरा (उत्तर प्रदेश) तथा सुमित शर्मा, निवासी गांव अकबरपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुमित शर्मा इस मामले में खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता अपने दोस्त आरोपी अजय को दिया था, और अजय ने इस खाते को आगे ठगों को उपलब्ध करवाया था। आरोपी सुमित शर्मा के खाते में ठगी की कुल 35,288/- रुपये की राशि ट्रांसफर हुई थी। दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं। आरोपी सुमित मथुरा के एक स्कूल में कैब चालक है, जबकि आरोपी अजय बेरोजगार है।

दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश जेल भेजा गया है।


No comments :

Leave a Reply