//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर, 2 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना ओल्ड में एक मोटरसाईकिल चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS-1 की टीम ने रिजवान (20) वासी गाँव टिकरी खेडा फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाईकिल सहित सिकरोना भनकपुर रोड से गिरफ्तार किया है।
वहीं अपराध शाखा NIT की टीम ने एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी के मामले में योगेंद्र साक्य (27) वासी गाव पहरा, जिला ऐटा हाल झाड़सेतली फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाइकिल सहित लैजर वैली पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों को मानननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :