ग्रेटर फरीदाबाद, 25 दिसंबर। श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर आयोजित भव्य कलश यात्रा में काफी संख्या में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय ने सद्भावना का संदेश दिया। सभी मुस्लिम प्रसन्नता पूर्ण इस परिक्रमा में पूरे समय हामिद खान, वली मोहम्मद, अजीज खान, इमाम जमालुद्दीन, याकूब खान, फजरू खान, सरदार खान, शेर खान, मजीद खान मुख्य रूप से शामिल रहे। आयोजक जितेंद्र त्यागी ने अपने दिवंगत माता--पिता स्वर्गीय कालूराम त्यागी और स्वर्गीय शिक्षा देवी की पावन स्मृति में आयो
जित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली। उसके उपरांत वृंदावन वाले सुप्रसिद्ध कथा वाचक कथा व्यास पंडित राकेश शास्त्री महाराज अपनी ओजस्वी वाणी में भगवान श्री कृष्ण की समस्त लीलाओं और भागवत महापुराण के रहस्यों को भक्तों के समक्ष सहज एवं सरल भाव से रखेंगे।
ग्रेटर फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल के निकट ग्राम बादशाहपुर में आज से भक्ति और ज्ञान की गंगा बहने जा रही है। स्वर्गीय कालूराम त्यागी और स्वर्गीय शिक्षा देवी की पावन स्मृति में उनके परिवार द्वारा 'श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ' का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान 'त्यागी निवास' में आयोजित किया जा रहा है। कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथा व्यास पं.राकेश कृष्ण शास्त्री महाराज (वृंदावन वाले) द्वारा किया जाएगा। शास्त्री अपनी ओजस्वी वाणी से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और भागवत महापुराण के रहस्यों को भक्तों के समक्ष सहज सरल भाव से रखेंगे।

No comments :