HEADLINES


More

अटल जी की 101वीं जयंती को “अटल स्मृति वर्ष” के रूप में भाजपा फरीदाबाद ने मनाया

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 25 December 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फ़रीदाबाद, 25 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम जिला संयोजक ओमप्रकाश रक्षवाल के संयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जन्म जयंती भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि, तिगांव विधानसभा में 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे, एनएचपीसी चौक (ओला बैंक्वेट) तथा 28 दिसंबर को फरीदाबाद विधानसभा में एचएसवीपी कन्वेंशन हॉलसैक्टर-12 तथा बड़खल


विधानसभा में 1 डी/1 नम्बर NIT विधायक कार्यालय पर सांय 5 बजे “अटल स्मृति वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

फ़रीदाबाद विधानसभा कार्यक्रम में वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह-प्रभारी सुरेन्द्र सिंह नागर तथा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, बड़खल विधानसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और तिगांव विधानसभा में राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी उपस्थित रहेंगे।

ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे स्तंभ थेजिनका जीवन सादगीसिद्धांत और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम रहा।

वे केवल एक दूरदर्शी राजनेता ही नहीं थेबल्कि एक संवेदनशील कविप्रखर विचारक और ओजस्वी वक्ता भी थे। उनके शब्दों में जहां एक ओर कविता की कोमलता थीवहीं दूसरी ओर राष्ट्रनिर्माण का दृढ़ संकल्प भी झलकता था। राजनीति में रहते हुए भी उन्होंने सदैव मूल्यों और मर्यादाओं को सर्वोपरि रखा।

सबका साथसबका विकास” का उनका विचार केवल एक नारा नहींबल्कि समावेशी और सशक्त भारत की परिकल्पना है। यह आदर्श आज भी हमारे लोकतंत्र को दिशा देने वाला प्रकाशस्तंभ है और प्रत्येक जनप्रतिनिधि तथा नागरिक को समान रूप से प्रेरित करता है।

अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन हमें सिखाता है कि सत्ता सेवा का माध्यम है और राजनीति राष्ट्रहित के लिए होती हैन कि स्वार्थ के लिए। ऐसे महान व्यक्तित्व को शत-शत नमन करते हुए हम सभी का यह कर्तव्य है कि उनके आदर्शों को अपने आचरण और कार्यों में आत्मसात करें।

 

इस अवसर पर महापौर प्रवीण जोशीअटल स्मृति दिवस कार्यक्रम के ज़िला संयोजक ओमप्रकाश रक़्सवाल, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, मुकेश वशिष्ठ,  ज़िला सह संयोजक प्रकाशवीर नागरगिरिराज त्यागीराधेश्याम भाटियाज़िला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्गशोभित अरोड़ा, ज़िला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह अरुआभारती भाकुनीज़िला सचिव मनीष छोकरजिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्तामंडल अध्यक्ष हरीश बैसला तृप्ति मालाज़िला संयोजक पंचायती राज प्रकोष्ठ विनय भाटी,राजेन्द्र सिंह तालान, सरदार रेशम सिंह, देवेन्द्र कुमार,जगदीश, रमेश भारद्वाज, कुलदीप चंदीला,मालवती देवी, सचिन गुप्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments :

Leave a Reply