HEADLINES


More

मोहना रोड एलिवेटेड पुल पर गार्डर रखने का कार्य शुरू, मूलचंद शर्मा ने पूजा अर्चना के बाद कार्य का शुभारंभ किया

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 8 November 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मोहना रोड एलिवेटेड पुल पर आज से गार्डर रखने का कार्य शुरू,


विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा पंo मूलचंद शर्मा ने पूजा अर्चना के बाद कार्य का शुभारंभ किया,
इस मौके पर रोड बनाने वाली कंपनी के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और शहर बल्लभगढ़ के गणमान्य लोग रहे मौजूद ,
विधायक पं0 मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह एलिवेटेड पुल उनका सपना है जो अगले कुछ महीनों में बनकर तैयार होगा,
इस पुल के बनने से शहर में जाम की समस्या दूर होगी,
जेवर एयरपोर्ट जाने का रास्ता सुगम होगा,
सेक्टरवासियों को मेट्रो और बस अड्डा जाने में आसानी होगी,
ग्रामीण इलाके के करीब 85 गांव को इस पुल का लाभ मिलेगा ,
इस पुल के बनने से में मोहना रोड मार्किट पर दुकानदारों को भी लाभ मिलेगा,
उन्होंने पुल बनाने वाले कर्मचारियों को मिठाई खिलाई और निर्माण कार्य को गुणवत्ता और तेज गति के साथ पूरा करने की बात कही,

No comments :

Leave a Reply