//# Adsense Code Here #//
भागलपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'इस देश में आज कल बस 50-60 लोग सपना देख सकते हैं। अंबानी का बेटा, अडाणी का बेटा, अमित शाह का बेटा। अमित शाह के बेटे को बल्ला पकड़ना नहीं आता। एक रन नहीं ले सकता। उसने पूरी क्रिकेट टीम संभाल रखी है। हम चाहते हैं क्रिकेट को क्रिकेट टीम चलाए।
राहुल गांधी ने भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ वोटर्स हैं और मतदान सूची में 25 लाख से ज्यादा वोटर्स फेक थे। मैं आपको गारंटी देता हूं कि मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग ने मिलकर हरियाणा का चुनाव चुराया है।

No comments :