फरीदाबाद के सेक्टर-59 इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गर्ग पॉलीमर फैक्ट्री में आज(6 अक्टूबर) सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जब कंपनी के अंदर अचानक आग भड़क उठी।
कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और आसमान में काले धुएं के गुबार उठने लगे, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी फैल गई। बात दे कि आग कंपनी के तीसरी मंजिल पर बने गोदाम के अंदर रख प्लास्टिक के समान के पास बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ था जिसकी वजह से वहां पर आग लग गई।
कंपनी के काम करने वाले वर्कर पहले और दूसरी मंजिल पर करते थे। आग लगने की जैसे ही सूचना वर्करों को मिली तुरंत सभी बाहर निकल आए और कुछ लोग आग बुझाने में भी जुट गए। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूचना मिलते ही सेक्टर-58 थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि अब तक आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं। हालांकि आग लगने के करीब दो घंटे बाद भी पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

No comments :