हरियाणा कांग्रेस की अनुशासन समिति की पहली बैठक रविवार को चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई। समिति के चेयरमैन धर्मपाल मलिक ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी या किसी नेता के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समिति के सचिव रोहित जैन ने बताया कि बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि यदि पार्टी के किसी नेता या कार्यकर्ता को कोई शिकायत या नाराजगी है, तो वे सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने के बजाय पार्टी नेतृत्व को सूचित करें, ताकि उनकी शिकायत का समाधान किया जा सके।
यदि कोई नेता या कार्यकर्ता पार्टी फोरम पर अपनी बात रखने के बजाय सार्वजनिक रूप से बोलता है, तो इसे पार्टी संविधान का उल्लंघन माना जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रोहित जैन ने बताया कि अनुशासन समिति ने फैसला किया है कि वे हर जिले में अनुशासन बनाए रखने के लिए मीटिंग करेंगे। इसके लिए हरियाणा को पांच जोन में बांटा गया है। पहले जोन में पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल जिले होंगे। दूसरे जोन में करनाल, पानीपत, सोनीपत और जींद जिले होंगे। इसी तरह, तीसरे जोन में रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी और दादरी जिले, चौथे जोन में फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह और पलवल जिले होंगे। हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले पांचवें जोन में शामिल किए गए हैं।
रोहित जैन ने बताया कि शिकायतों और सुझावों के लिए एक ईमेल एड्रेस dac.hpcc@gmail.com जारी किया गया है। इससे शिकायत करने या सुझाव देने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आसानी होगी। समिति ने यह भी फैसला किया है कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, खासकर बूथ लेवल से लेकर प्रदेश लेवल तक के पदाधिकारी, सांसद, विधायक और पूर्व सांसद-विधायक अपने घरों और गाड़ियों पर पार्टी का झंडा जरूर लगाएं। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गर्व महसूस होगा और लोगों में भी अच्छा संदेश जाएगा।
अपनी स्थिति सुधारने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस अपने बड़बोले नेताओं की आज से सियासी सर्जरी शुरू कर सकती है। पार्टी की नई-नवेली अनुशासन समिति की रविवार को चंडीगढ़ में पहली बैठक होगी। इस बैठक में अनुशासन कमेटी की नए सिरे से गाइडलाइंस तय होंगी।

No comments :