HEADLINES


More

अब सरकारी अस्पतालों में होगी मोतियाबिंद, हिप-नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 2 November 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल एवं सर्जिकल पैकेजों के अत्यधिक उपयोग पर नियंत्रण करने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत मरीज के उपचार एवं आपरेशन संबंधी कुल 16 मेडिकल-सर्जिकल पैकेज अब केवल सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से ही लाभार्थियों को उपलब्ध होंगे।

फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ जयंत आहूजा ने बताया कि विभाग ने आयुष्मान भारत और चिरायु योजना के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है।

सरकार ने 5 अतिरिक्त मेडिकल एवं सर्जिकल सेवाओं को, जो पहले निजी एवं सरकारी दोनों अस्पतालों में उपलब्ध थीं, वह अब केवल सूचीबद्ध सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मिलेगी। इनमें फेको इमल्सिफिकेशन आईओएल, एब्डोमिनल हिस्टेरेक्टॉमी, सीओपीडी का तीव्र प्रकोप उपचार, गंभीर निर्जलीकरण के साथ तीव्र गैस्ट्रोएंटेराइटिस तथा बिना CBD एक्सप्लोरेशन के लेप्रोस्कोपिक कोलीसिस्टेकटॉमी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने 11 सर्जिकल, आर्थोपेडिक एवं ईएनटी पैकेजों को भी केवल सूचीबद्ध सरकारी अस्पतालों के लिए सुरक्षित किया है। इनमें टोटल नी एवं हिप रिप्लेसमेंट (प्राइमरी और रिवीजन), टिम्पेनोप्लास्टी, विभिन्न प्रकार की ह


र्निया सर्जरी (खुली एवं लैप्रोस्कोपिक), अपेंडेक्टोमी, एडेनॉइडेक्टॉमी, टॉन्सिल्लेक्टोमी, हेमरॉयडेक्टमी, हाइड्रोसील ऑपरेशन तथा सर्कमसिजन शामिल हैं। इस निर्णय के तहत कुल 16 अतिरिक्त पैकेज अब केवल सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से ही लाभार्थियों को उपलब्ध होंगे।

सरकार का यह कदम राज्य के सरकारी अस्पतालों में उपचार सुविधाओं को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता लाने तथा आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण एवं नि शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली में मरीजों का विश्वास और मजबूत होगा तथा सरकारी चिकित्सा संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा।

No comments :

Leave a Reply