HEADLINES


More

अमृता हॉस्पिटल द्वारा सराय ख्वाजा विद्यालय में कार्डियक केयर पर स्वास्थ्य वार्ता आयोजित

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 2 November 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा के मार्गदर्शन में विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों हेतु एक विशेष स्वास्थ्य वार्ता Health Talk का आयोजन किया गया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के डॉ. आशीष कुमार द्वारा कार्डियक केयर के वि


षय पर जागरूक किया गया। डॉ आशीष कुमार ने शिक्षकों को शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि स्वस्थ शिक्षक ही एक स्वस्थ और सशक्त पीढ़ी के निर्माण में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कार्डियक केयर के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव नियंत्रण, नींद की गुणवत्ता और नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके साथ साथ उन्होंने सी पी आर Cardio Pulmonary Resuscitation की प्रक्रिया का प्रदर्शन करते हुए यह भी बताया कि आपातकालीन स्थिति में किसी व्यक्ति के जीवन की रक्षा कैसे की जा सकती है। उपस्थित शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण में गहरी रुचि दिखाई और अनेक प्रश्न पूछे जिनका समाधान डॉ. आशीष कुमार ने सरल भाषा में दिया। प्राचार्य मनचंदा ने 

इस कार्यक्रम के सफल संचालन में जितेंद्र गोगिया और दीपांजली शर्मा PGT, शारीरिक शिक्षा के सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने डॉ आशीष कुमार एवं अमृता हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की जागरूकता वार्ताएँ शिक्षकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाती हैं और विद्यालय के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। उन्होंने सभी से संदेश दिया कि “स्वस्थ शरीर और शांत मन ही कार्यक्षमता की सच्ची पहचान हैं।” प्राचार्य मनचंदा ने हैल्थ टॉक में सम्मिलित होने के लिए सभी अध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों का भी हृदयतल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments :

Leave a Reply