HEADLINES


More

पाली क्रेशर जोन में खऩन टीम पर हमला करने के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 1 November 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:  फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में पाली क्रेशर जोन में 15 अक्टूबर को नाका चैकिंग के दौरान खनन विभाग की टीम के साथ हाथापाई कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस चौकी पाली की टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खनन विभाग फरीदाबाद ने पुलिस को शिकायत दी कि 15 अक्टूबर को खनन विभाग की टीम द्वारा पाली क्रेशर जोन में वाहनों की चैकिंग के लिए नाका लगा रखा था और खनिज लाने वाले वाहनों को चैक कर रही थी, इसी दौरान कुछ वाहन मालिक बिना ISTP के ही खनिज से भरे ट्रक ले जाना चाहते थे। जिनको रूकने के लिए कहा गया तो ट्रक ड्राइवर मालिकों के कहने पर बैरिगेट तोड कर वहां से निकल गये। जिसके बाद ट्रक मालिकों ने खनन विभाग के कर्मचारियों के साथ हाथापाई की तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। जिस शिकायत पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया पुलिस चौकी पाली की टीम ने कार्रवाई करते हुए कि देवी उर्फ देवेन्द्र, रामरतन व अमित वासी पाली, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजस्थान से पत्थर मंगवाते थे, जिनको हरियाणा में लाने के लिए ISTP की फीस भरनी पडती थी और वो फीस दिये बिना गाडी को निकालना चाहते थे। जब खनन विभाग की टीम ने नाका चैकिंग के दौरान उनसे फीस की पर्ची मांगी तो उन्होंने ट्रक ड्राइवरों को नाका तोड कर जाने को कहा और उन्होंने वहां मौजुद खनन विभाग की टीम के कर्मचारियों के साथ हाथापाई की। तीनों आरोपित गाड़ियों के मालिक है।

सभी आरोपितों को माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपितों की बेल मंजूर हुई है।


No comments :

Leave a Reply