HEADLINES


More

कांग्रेस की रणनीति बैठक कल, राहुल गांधी के उठाए मुद्दों पर होगी चर्चा

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 8 November 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में वोट चोरी और मतदाता सूची में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है।

इसी मुद्दे पर अब हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने 9 नवंबर को शाम 3 बजे, एआईसीसी मुख्यालय, इंदिरा गांधी भवन, नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

बैठक में हरियाणा में पार्टी मामलों के

प्रभारी बीके हरिप्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, एआईसीसी सचिव एवं सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल गुडधे विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

बैठक में राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने सभी पूर्व सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों, एआईसीसी सदस्यों और अग्रणी संगठनों के प्रतिनिधियों से समय पर बैठक में पहुँचने का अनुरोध किया है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 5 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हुई गड़बड़ियों का खुलासा किया था।

No comments :

Leave a Reply