HEADLINES


More

प्रेमिका की शादी रुकवाने पहुंचे युवक ने पुलिस चौकी में आग लगा ली, इलाज के दौरान मौत

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 4 November 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के रामनगर में एक शादी में खूब ड्रामा हुआ। यहां रिबन कटाई के बाद वरमाला रस्म की तैयारी चल रही थी। दूल्हा और दुल्हन के मंच पर आने वाले थे। तभी एक वैगनआर कार घर के दरवाजे पर रुकी। उसमें से एक व्यक्ति उतरा, जिसके हाथ में काला बैग था। व्यक्ति ने कार से उतरते ही फिल्मी अंदाज में कहा- "ये शादी नहीं हो सकती।"

इतना कहना था कि हंगामा शुरू हो गया। तभी उसने हाथ में कुल्हाड़ी उठा ली और कहा कि वह ये शादी नहीं होने देगा। वह इस लड़की को किसी और की नहीं होने देगा। धमकियां देने वाला नशे में लग रहा था। तभी दुल्हन की बुआ ने हिम्मत करके उसकी कुल्हाड़ी पकड़ ली। इसके बाद तो घरातियों-बारातियों ने उसे पकड़ लिया और मौके पर पुलिस बुला ली।

पुलिस उसे पकड़कर सेक्टर-11 चौकी में ले गई, जहां उसने बैग से पेट्रोल निकाला और खुद पर छिड़क कर आग लगा ली। पुलिस ने आग बुझाई और उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार की दोपहर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक मरीज करीब 50 फीसदी झुलस गया था।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के छाता निवासी धर्मवीर (30) के रूप में हुई। वह तीन बच्चों का पिता था। मगर, युवती से प्रेम प्रसंग के चलते उसने यह कदम उठाया।


No comments :

Leave a Reply